Tp न्यूज़। राजस्थान एडवेंचर फाउन्डेशन, बीकानेर द्वारा दो दिवसीय बेसिक एवं इंटरमीडियट स्तरीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एवं आईएमएफ यूथ क्लाइम्बिंग चेम्पियनशिप कार्यक्रम आज से स्काउट एवं गाइड परिसर स्थित कृत्रिम क्लाइम्बिंग वॉल पर प्रारंभ हुआ । शिविर का उद्घाटन करते हुए सहायक आयुक्त एम एम भाटी ने कहा कि खेलो से शारीरिक ही नही मानसिक विकास भी होता है आज के दौर में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने का यह कार्य बहुत ही प्रशंशनीय है । उन्होने कहा कि साहसिक गतिविधियों से भरा खेल आपको जीवन के संघर्षों से लड़ना सिखाता है यह आपके बुद्धि कौशल को बढ़ाते हुए विपरीत परिस्थितयो में सामंजस्य सिखाता है । पर्वतारोही डा. सुषमा बिस्सा ने कहा कि आज के दौर में जहां पढ़ाई का तनाव बच्चे झेल नही पाते और मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर उनकी मूल प्रतिभा खो जाती है ऐसे खेल उनको पुनर्स्थापित करने का कार्य करते है । सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि वाल क्लाइम्बिंग जैसा खेल मानसिक रूप से व्यक्ति को सुदृढ बनाता है । कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव आर के शर्मा ने बताया कि भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के वेस्ट जोन कमेटी द्वारा युवा मामले व खेल विभाग भारत सरकार द्वारा ऐसे आयोजन प्रारंभ करते हुए युवाओं को साहसी खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहा है । इसी क्रम में नेशनल यूथ फेस्टिवल 2021 के अन्तर्गत यह कार्यक्रम किया जा रहा है । आज 50 युवाओं को वॉल क्लाइम्बिंग के बारे में मुख्य प्रशिक्षक रोहिताश्व बिस्सा ने विस्तार से बताया । उन्होने इसमें प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की जानकारी दी तथा प्रयोग के बारे में बताते हुए अभ्यास कराया व हारनैस कैसे पहनी जाती है, बिले की प्रक्रिया, सुरक्षा के मानदंड बताते हुए वॉल क्लाइम्बिंग करवाई गई । इस अवसर पर स्काउटर विजय कृष्ण शर्मा, ओजस्वी बिस्सा, मनीष, यश शर्मा, मिलिन्द, देव हर्ष सहित अन्य साहसी उपस्थित थे ।