Thar पोस्ट, बीकानेर। राज्य के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल्स में क्लास नौ से बारह तक में एडमिशन अब पंद्रह अक्टूबर तक हो सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पिछले एक महीने में तीसरी बार इन डेट्स में बढ़ोतरी करते हुए आदेश जारी किए हैं। दरअसल, रीट परीक्षा के कारण राज्य के अधिकांश सरकारी व गैर सरकारी स्कूल्स में पिछले दिनों ज्यादा काम नहीं हो पाया था।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नए शिक्षा सत्र में ड्रॉप आउट बच्चों को जोड़ने के लिए फिर से डेट्स बढाई गई है। पहले तीस सितम्बर तक ही सरकारी व प्राइवेट स्कूल में एडमिशन हो सकता था लेकिन अब पंद्रह अक्टूबर तक डेट्स बढ़ा दी गई है। सरकारी व गैर सरकारी स्कूल से ये स्टूडेंट्स पंद्रह अक्टूबर तक एडमिशन लेंगे। इसके बाद ही रिकार्ड विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
पहली से आठवीं में कभी भी
वहीं दूसरी ओर क्लास एक से आठ तक के लिए वर्षभर में कभी एडमिशन हो सकता है। राज्य सरकार ने पहले ही इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए थे। सरकारी की तरह प्राइवेट स्कूल भी वर्षभर में कभी कहीं भी किसी भी स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं।
समय भी नहीं बदला
शिक्षा विभाग ने दो दिन पहले ही एक आदेश जारी करके स्कूल्स का समय यथावत रखने का आदेश दिया। अब सोलह अक्टूबर से ही स्कूलों का समय भी बदल जायेगा। एक परिसर में अगर एक ही स्कूल चल रहा है तो स्कूल का समय अलग होगा और अगर एक परिसर में दो पारी में स्कूल चल रहा है तो समय अलग होगा।