


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 25 करोड़ रुपए के फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार सुबह राजस्थान के चार जिलों में बड़ी कार्रवाई की।



ईडी की टीमों ने जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के कुल 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, श्रीगंगानगर निवासी अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ रुपए का लोन लिया और इसके बाद बैंक को धोखा देकर रकम हड़प ली। आरोप है कि उन्होंने वेयरहाउस में रखे माल को गिरवी रखकर लोन प्राप्त किया, लेकिन बाद में बैंक को बिना जानकारी दिए वह माल बाजार में बेच दिया गया।
इस पूरे मामले में अमनदीप चौधरी के साथ उनकी पत्नी सुनीता चौधरी, ओम प्रकाश और अन्य आरोपी भी शामिल हैं। जयपुर में तीन, बीकानेर में दो और हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में पांच ठिकानों पर ईडी की टीमों ने रेड की कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि इस धोखाधड़ी को लेकर अक्टूबर 2020 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर में केस दर्ज किया गया था। अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते ईडी ने भी जांच शुरू की है।
ईडी की यह छापेमारी बैंकिंग सिस्टम में हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश मानी जा रही है। जांच एजेंसी अब आरोपियों की संपत्तियों और पैसे की लेन-देन की भी पड़ताल कर रही है।




