ताजा खबरे
पर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आजकोरोना फिर लौटा ! 31 मौतों के बाद सरकार ने किया फैसलादेश दुनिया की खास खबरें, Headlinesबीकानेर : डिग्गी में मिले मां, बेटे और बेटी के शवराजस्थान के इन 9 पक्षियों को मिला ‘वीआईपी’ जीवनसंघ के प्रचार प्रमुख अंबेकर ने साहित्य अकादमी की पुस्तकों को देखाबीकानेर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। 22 मई को बीकानेर देशनोक मेंबीकानेर में भारत-पाक सीमा में दिखा ड्रॉन या कुछ और!शिविर में दिखा उत्साह, 106 यूनिट रक्त संग्रहित
IMG 20241023 101608 75 बीकानेर में ईडी की कार्रवाई, पीएनबी बैंक में 25 करोड़ के फ़्रॉड का मसला Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 25 करोड़ रुपए के फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार सुबह राजस्थान के चार जिलों में बड़ी कार्रवाई की।

ईडी की टीमों ने जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के कुल 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, श्रीगंगानगर निवासी अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ रुपए का लोन लिया और इसके बाद बैंक को धोखा देकर रकम हड़प ली। आरोप है कि उन्होंने वेयरहाउस में रखे माल को गिरवी रखकर लोन प्राप्त किया, लेकिन बाद में बैंक को बिना जानकारी दिए वह माल बाजार में बेच दिया गया।

इस पूरे मामले में अमनदीप चौधरी के साथ उनकी पत्नी सुनीता चौधरी, ओम प्रकाश और अन्य आरोपी भी शामिल हैं। जयपुर में तीन, बीकानेर में दो और हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में पांच ठिकानों पर ईडी की टीमों ने रेड की कार्रवाई की।

उल्लेखनीय है कि इस धोखाधड़ी को लेकर अक्टूबर 2020 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर में केस दर्ज किया गया था। अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते ईडी ने भी जांच शुरू की है।

ईडी की यह छापेमारी बैंकिंग सिस्टम में हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश मानी जा रही है। जांच एजेंसी अब आरोपियों की संपत्तियों और पैसे की लेन-देन की भी पड़ताल कर रही है।


Share This News