ताजा खबरे
कॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूजबीकानेर से रवाना हुई बस में 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 गिरफ्त मेंफागोत्सव : राधा-कृष्ण पर की फूलों की बारिशमोहन राकेश एवं गोपालदास नीरज की जन्मशताब्दी पर हुए कार्यक्रमबीकनेरी होली : पानी डोलची खेल में दिखा उत्साह, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में बुधवार को फूलों की होलीबीकानेर की इन नामी फर्मों के खिलाफ 2 लाख 10 हजार का जुर्मानाहोली ; जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश, वाहन पर बैठे व्यक्ति पर ज़बरन रंग/गुब्बारे फोड़े तो होगी कार्रवाईपांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितकोडमदेसर भैरू जी मंदिर पारीक चौक में फागोत्सव 12 मार्च को
IMG 20250311 WA0008 scaled बीकानेर में 405 टीन में 8,100 किलो मावा जब्त Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। होली त्यौहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फलौदी और बज्जू से आ रही दो पिकअप नाल में रूकवाई गई। इसमें 405 टीन में 8,100 किलो मावा पकड़ा गया है। इसकी जांच उरमूल डेयरी प्लांट पर मौजूद लैब पर की जा रही है। अब तक हुई जांच अनुसार 6 टीन में तेल की मिलावट पाई गई है, जांच जारी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल की कार्रवाई जारी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा कार्रवाई में शामिल। उरमूल डेयरी प्लांट के मैनेजर ओमप्रकाश भांभू मौके पर मौजूद।

उर्मूल डेयरी पर जांच की कार्यवाही नहीं की जा रही है


Share This News