ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20211103 181707 3 परिवार पर फेंका एसिड, हमले में दो बच्चों सहित चार जने झुलसे Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिले के नोखा में दो भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक भाई ने देर रात अपने घर पर सो रहे छोटे भाई के परिवार पर एसिड फेंक दिया। हमले में बच्चों, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। झुलसे हुए एक परिवार के चारों सदस्यों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। यह मामला नोखा मंडी की कर्मचारी कॉलोनी का है।

इस घटना के बाद झुलसे हुए अशोक कुमार, राधा, मनदीप और अंकिता को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने इलाज शुरू किया।

थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े का कहना है, इस मामले की अभी जांच चल रही है। भाइयों में संपत्ति को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है। इसके चलते गुस्साए भाई ने देर रात को अपने घर में सो रहे दूसरे भाई के परिवार पर एसिड से हमला कर दिया। 

खिड़की से फेंका


एसिड अटैक में गंभीर रूप से झुलसे अशोक कुमार का कहना है, हम सो रहे थे। रात को लगभग ढाई बजे खिड़की में से तेजाब फेंका गया। जलन महसूस होने पर नोखा हॉस्पिटल गए। वहां से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।


Share This News