Thar पोस्ट जयपुर । सहकारिता विभाग पर एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। एसीबी ने चूरू , श्रीगंगानगर , और बीकानेर के कार्यालयों में एसीबी द्वारा कार्यवाही की ।ब्यूरों की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है । भ्रष्टाचार में लिप्त सहकारिता विभाग के घूसखोरों की बीते कई दिनों से एसीबी की टीम बीकानेर निगरानी कर रही थी । जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है । एसीबी डीजी बीएल सोनी , दिनेश एम.एन. के निर्देश पर ीकानेर एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई । श्रीगंगानगर में एमडी से पूछताछ की गई । चूरू में एआर से पूछताछ की गई ।