ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 5 शादी-समारोह को लेकर आई यह खबर Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान सरकार शादी समारोह में अब अधिक छूट नहीं देगी। इसकी वजह कोरोना डेल्टा प्लस को माना जा रहा है। अनलॉक-3 की गाइडलाइन के तहत राजस्थान में आज से शादी समारोह में 40 लोगों के शामिल होने की छूट होगी लेकिन अन्य बंदिशें बरकरार रहेंगी. इनमें डीजे, बारात निकासी और प्रीतिभोज पर रोक शामिल हैं। इन बंदिशों को पहले 30 जून तक जारी रखा गया था. लेकिन उसके बाद 30 जून को इस संबंध में कोई नया आदेश सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है. इससे माना जा रहा है गहलोत सरकार अभी कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है. इसलिये पुराने आदेशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभी पुराने आदेश ही लागू रहेंगे. इसके पीछे वजह प्रदेश में पिछले दिनों कोरोना का पाया गया डेल्टा प्लस वैरियंट को भी माना जा रहा है।


Share This News