Thar पोस्ट। तेज़ी से हुए वैक्सीनेशन के बाद अब कई देश मास्क फ्री होने की और अग्रसर है। इसके साथ ही अब इटली यूरोप का ऐसा पहला देश बन चुका है जिसने अपने नागरिकों पर से मास्क पहनने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। इटली ने अपने 20 राज्यों को निम्न कोरोना रिस्क की श्रेणी में डाला है। यहाँ अब कोरोना बेअसर हो रहा है। इटली में अब कोरोना वायरस के सिर्फ 54682 मामले बचे हैं और एक समय पूरे यूरोप में इटली में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा तबाही हुई थी और यूरोप में ब्रिटेन के बाद वहीं पर सबसे ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।