Tp न्यूज। विधार्थियों की सुविधा को देखते हुए जेईई मेन्स,नीट और एनडीए परीक्षाओं को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बीकानेर से जयपुर के लिए एक दैनिक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। बीकानेर से जयपुर के लिए एक स्पेशल गाड़ी संख्या 02467/ 02468 बीकानेर-जयपुर-बीकानेर स्पेशल दिनांक 04.09.2020 से 15.09.20 तक 12 ट्रिप प्रतिदिन चलाई जा रही है। ये रेल सेवा रतनगढ,चूरू, सीकर, रींगस होते हुए चलाई जाएगी ।
गाड़ी संख्या 02467 बीकानेर-जयपुर दैनिक स्पेशल प्रातः 06.00बजे रवाना होकर रतनगढ 07.50 बजे, चूरू 08.50 बजे, फतेहपुर सीकरी 09.35 बजे, सीकर 10.20 बजे, रींगस 11.15 बजे ,चौमूं सामोद 11.41 बजे होते हुए जयपुर 12.20 बजे पहुंचेगी।
वापसी मे गाड़ी संख्या 02468 जयपुर-बीकानेर दैनिक स्पेशल सायं 17.00 बजे रवाना होकर चौमूं सामोद 17.27 बजे, रींगस 17.51 बजे, सीकर 18.45 बजे, फतेहपुर सीकरी 19.30 बजे, चूरू 20.20 बजे ,रतनगढ़ 21.15 बजे होते हुए बीकानेर 23.20 बजे पहुंचेगी।
इसमें एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित,एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित,दो शयनयान,दो साधारण चेयरकार, पांच साधारण व दो एस एल आर डी कोचों सहित कुल 13 कोच होंगे।