Thar पोस्ट। अभिनय सम्राट दिलीप कुमार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है। उनकी हालत स्थिर है। उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना पूरा देश कर रहा है, ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए दिलीप कुमार की लंबी उम्र और जल्द ठीक हो जाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “मालिक से दुआ कीजिए कि मेरे प्यारे भाई युसूफ साहब जल्द ही सेहत याद हो जाए।