Thar पोस्ट। अर्पण सेवा समिति एवं महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर द्वारा ऑनलाइन कॉम्पिटीशन ‘खुशियों के पल’ प्रतिभा दिखाओ सम्मान पाओ ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रतियोगिता का नाम एवं प्रतिभागी का नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखना होगा अपना नाम हिंदी में लिखना होगा ताकि कोई गलती न रहे। यह रजिस्ट्रेशन दिनांक 15 जून तक होंगे। जिसमे डांसिंग, सिंगिंग, प्ले, करतबबाजी, कुकिंग, मेंहदी, पेंटिंग, कविता, हस्तलेखन जैसे बहुत सी अनेक एवं दिलचस्प एंट्रीज होंगी। लॉकडाउन में अपने अंदर छुपे हुनर को सभी के सामने लाने के उद्देश्य से महिला हुनर केंद्र बीकानेर एवं अर्पण सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका श्रीमती रेशमा वर्मा ने बताया दिनांक 15-06-2021 तक आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रेशमा वर्मा – 8058706206
राजकुमार भाटिया- 7976768153
कमल कसेरा- 7737102040