Thar पोस्ट। ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन AIRF के आह्वान पर पूरे देश मैं कल ट्विटर अभियान चलाया जाएंगे । केंद्र सरकार एवं रेल मंत्रलाय द्वारा रेलवे कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करे।
इसी क्रम मे NWREU के जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास ने समस्त सूरतगढ, हनुमानगढ़ , भटिण्डा, सिरसा, हिसार, सादुलपुर ,चुरू रतनगढ़, बीकानेर , लालगढ़ शाखों के मुख्य पधाधिकारियो से बात की । जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास ने कहा कि कोरोना की पहली लहर मे जब इस भयकर महामारी से पूरा देश डरा हुआ था हर व्यक्ति अपने अपने घरों मे रह कर इस बीमारी की रोकथाम के उपाय मे लगा था एवं सभी तरह का परिवहन का साधन देश मे बन्द था तब देश का ये सिपाही रेल कर्मचारी हमारे लोको पॉयलट , गार्ड, पॉइंट्स मैन, ट्रैकमेन्टर, स्टेशन मास्टर, विधुत विभाग , यांत्रिक विभाग, ,वाणिज्य विभाग, यातायात विभाग,अभियांत्रिक विभाग ,के साथ हर विभाग ने अपनी सच्ची निष्ठ ओर सेवा भाव से कार्य किया है और अपनी जान की परवाह न करते हुए रेल सेवा से खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत का सामना देश के हर कोने मे पहुँचाया इस सेवा को करते करते हमने अपने बहुत से साथियों को भी खोया है जिसकी क्षति हम ज़िंदगी भर पूरी नही कर सकते ।
इस वर्ष देश मे कोरोना की दूसरी लहर मे पुनः देश को हिला कर रख दिया जो कि ह्रदय को विचलित करने वाली थी फिर भी हमारे रेल कर्मचारियों ने अपनी रेल सेवा को जारी रखते हुए देश मे स्पेशल ट्रेनों का संचालन के साथ देश के लिए अतिआवश्यक ऑक्सीजन ट्रेनों को ग्रीन कॉरिडोर बना का लंबी दूरी को कम समय मे पार किया इस दूसरी लहर मे भी हमारे रेल साथी रेल सेवा करते करते इस बीमारी का शिकार हुए और अपने प्राण त्याग दिये। देश मे पहली और दूसरी लहर मे सभी निजी उधोग एवं पूंजीपति अपने अपने घरों मे रहे उस समय देश का यही रेल सेवक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए भी सच्ची निष्ठा और लगन कार्य किया इसे देश के सच्चे सिपाही को सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करें
इसी क्रम मे सभी शाखाओ के अध्यक्ष और सचिव को कल दिनांक 7 जून 2021 को सुबह 9 बजे से 17 बजे तक रेल कर्मचारियों से ट्विटर के द्वारा रेल कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की मांग को सरकार तक पहुँचने का अभियान चलाया जायेगा इस के लिए पूरे मंडल के रेल कर्मचारी को आज निर्देशित कर सभी शाखाओ मे टीम बना दी गई है।
TreatRailwayEmployeesFrontlineWorkerमोहम्मद सलीम क़ुरैशी सहायक मंडल सचिव
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर
950954065