ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
17 47 40 20210606 160124 हवामहल के 544 कलशों पर सोने की नहीं पीतल की परत चढ़ेगी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान के जयपुर में स्थित विश्वविख्यात ऐतिहासिक धरोहर हवामहल को पुरातत्व विभाग ही ‘सोने से पीतल’ में तब्दील करने जा रहा है. बजट के अभाव का रोना रोकर विभाग हवामहल के 544 कलशों पर अब सोने के बजाए पीतल की परत चढ़ाने जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि पीतल कुछ वर्षों में ही काला पड़ जाएगा। इसका पर्यटन के लिहाज से नकारात्मक असर पड़ेगा।
राजधानी जयपुर की पहचान रहे हवामहल की मरम्मत का काम करीब 13 साल पहले पुरातत्व विभाग ने ही कराया था. तब हवामहल के कलशों पर सोने की परत चढ़ाने के काम पर 90 लाख रुपए का खर्च आया था. तब सोना आज के मुकाबले काफी सस्ता था, फिर भी 63 लाख रुपए सिर्फ सोने पर ही खर्च हुए थे। अब सोना बहुत महंगा है और पुरातत्व विभाग के पास इसके लिए बजट ही सिर्फ 12 लाख रुपए ही है।इसलिए सोने के बजाए पीपल की परत चढ़ाने की तैयारी हो रही है। यह अलग बात है कि पीतल की पालिश से कलश जल्द ही काले पड़ जाएंगे.
पुरा स्मारकों के साथ छेड़छाड़
पुरा विशेषज्ञों का मानना है कि हवामहल के कलशों पर सोने की पालिश शुरू से ही है. जब-जब मरम्मत कराई गई है, इसका ख्याल रखा गया है. पिछली बार 13 साल पहले इस पर सोने की परत चढ़ाई गई थी. अब यदि इस पर पीतल की पालिश या परत चढ़ाई जाती है तो यह न सिर्फ सुंदरता की दृष्टि से सही नहीं है, बल्कि यह पुरा-स्मारकों से छेड़छाड़ की श्रेणी में भी आता है. राजस्थान स्मारक पुरावशेष स्थान तथा प्राचीन वस्तु अधिनियम 1961 के तहत अगर कोई व्यक्ति संरक्षित इमारत को हानि पहुंचाता है या उसे परिवर्तित करता है तो तीन साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है।ऐतिहासिक इमारत के खराब होने के कारण करीब आठ साल पहले रंग-रोगन का काम हुआ था. तीन तरह के डिजाइन वाले 544 कलशों पर सोने का पानी चढ़ाने का काम इससे पांच साल पहले ही हो गया था. अधिकारियों का कहना है कि अब इसके मुकुट पर रंग-रोगन और जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. इस मुकुट पर एक फीट, डेढ़ फीट और और दो फीट, यानी तीन तरह के कलश लगे हुए हैं. मुकुट की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम पूरा होते ही कलशों पर पीतल चढ़ाई जाएगी. पुरातत्व विभाग ने एडमा को यह काम सौंपा है. एडमा ने काम शुरू होने से पहले फोटोग्राफी कराई और कलशों पर पीतल चढ़ाने के बाद फिर से फोटोग्राफी कराई जाएगी।


Share This News