Thar पोस्ट। बीकानेर में ब्लैक फंगस के मामले लगातार आ रहे है। चिकित्सकों को ब्लैक फंगस से भी जूझना पड़ रहा है। ब्लैक फंगस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी चिंता बढ़ा रही है। 24 घंटे में जिले में ब्लैक फंगस के 6 नए मरीजों की पुष्टि की गई । कार्डिनेटर डॉक्टर गौरव गुप्ता के अनुसार 6 नए मरीज मिले है। बीकानेर में अब तक 63 मरीज मिल चुके है। एक मरीज की मौत हुई है। गुप्ता ने बताया कि श्रीगंगानगर निवासी 64 वर्षीय की मौत हुई है। डॉक्टरों की टीम ने आज 5 मरीजों की सर्जरी की है। अब तक कुल 33 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है।