ताजा खबरे
IMG 20200901 WA0093 आज इन कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज यहाँ बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा आज शुगर, गठिया रोग व ब्लड प्रेशर विशेषग्य डॉ. एस.जी.सोनी व ओर्थो स्पेशलिस्ट डॉ. पंकज मोहता का कोरोना वोरियर्स के रूप में सम्मान किया। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि डॉ. एस.जी.सोनी पिछले 50 वर्षों से फिजिशियन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इस महामारी के समय भी इन्होने अपनी सेवाओं को अनवरत रखा। डॉ. सोनी रतनगढ़, सेटेलाईट हॉस्पिटल व एम.एन. हॉस्पिटल में भी अपनी सेवाएं देते रहे हैं और अब शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में प्रात: 11.30 से 2 बजे तक मरीजों को इनकी सेवाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ओर्थो स्पेशलिस्ट डॉ. पंकज मोहता ने भी इस महामारी के समय में मरीजों को अपनी विशेष सेवाएं प्रदान की है और ऐसे वोरियर्स का सम्मान करना हमारे लिए गोरव का विषय है। इस अवसर पर राजाराम सारडा, दंत रोग विशेषग डॉ. नितिन सोनी, पवन पचीसिया आदि उपस्थित रहे।


Share This News