Thar पोस्ट। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण राज्य के लगभग 1400 बीएड महाविद्यालयों मैं 140000 सीटों पर प्रवेश हेतु 16 मई 2021 को प्रस्तावित PTET – 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है
परीक्षा की नयी तिथियां शीघ्र घोषित कर दी जाएंगी।प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्यक एवं डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ जी.पी. सिंह ने बताया कि इस परीक्षा मेँ दो एवं चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम मेँ प्रवेश हेतु कुल 547795 अभ्यर्थीयो ने ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है यह परीक्षा राज्य के 33 जिलों मेँ कुल लगभग 2100 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी थी परीक्षा की नयी तिथियों हेतु छात्र नियमित रूप से PTET की अधिकृत वेबसाइट देखते रहें।