ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 4 16 मई को प्रस्तावित PTET - प्रवेश परीक्षा स्थगित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण राज्य के लगभग 1400 बीएड महाविद्यालयों मैं 140000 सीटों पर प्रवेश हेतु 16 मई 2021 को प्रस्तावित PTET – 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है
परीक्षा की नयी तिथियां शीघ्र घोषित कर दी जाएंगी।प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्यक एवं डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ जी.पी. सिंह ने बताया कि इस परीक्षा मेँ दो एवं चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम मेँ प्रवेश हेतु कुल 547795 अभ्यर्थीयो ने ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है यह परीक्षा राज्य के 33 जिलों मेँ कुल लगभग 2100 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी थी परीक्षा की नयी तिथियों हेतु छात्र नियमित रूप से PTET की अधिकृत वेबसाइट देखते रहें।


Share This News