ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 51 शेर, तेंदुआ एनक्लोजर कार्य शीघ्र पूरे हो Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp नई। बीकानेर में अब पर्यटक रेगिस्तानी प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से देख सकेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मरूधर बायोलोजिकल पार्क के एनक्लोजर ब्लेक बक, एनक्लोजर टाइगर ,एनक्लोजर लाॅयन और इनक्लोजर पैंथर के अधूरे कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि इन प्रोजेक्ट को पूरा करवाने के लिए वन सचिव से वार्ता कर, आवश्यक बजट उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने पार्क की चार दीवारी व फैसिंग कार्यों का अवलोकन किया और कहा कि इस पार्क के मूर्तरूम में आने के बाद यहां पहुंचने वाले पर्यटक मरूस्थलीय प्रकृति के सुन्दर दृश्य देख पाएंगे। जिला वन अधिकारी वाइल्ड लाइफ वीरेन्द्र जोरा ने बताया कि पार्क की चार दीवारी और फैनसिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। चिंकारा हिरण का पिजंरा का काम पूरा कर लिया गया है तथा चार पिजरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि. को 450 लाख रूपये स्थानान्तरित किए गए है।


Share This News