Thar पोस्ट्स। देश में अब फिर से सडकों पर सन्नाटा पसरने लगा है। पूरा देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में है। कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सख्ती तेज़ हो गई है। अब सरकार के पास सख्ती बरतने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश के कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं कर्फ्यू भी लगाया गया है। राजस्थान के अनेक शहरों में नाईट कर्फ्यू है। मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र में रविवार को सड़के सुनसान दिखी। राजस्थान के जयपुर, उदयपुर , अजमेर, बीकानेर सहित अन्य शहरों में रात होते ही सन्नाटा पसरने लगा है। महाराष्ट्र सरकार ने हालात को काबू में करने के लिए वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया है। वहीं राजस्थान के 9 शहरों और कर्नाटक ने सात जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा लगाया है। ओडिशा सरकार ने छत्तीसगढ़ सीमा को सील करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से रेल व हवाई सेवा पर भी पूर्ण प्रतिबंध कर दिया गया है। देश में तेज़ी से कोरोना फ़ैल गया है आप सचेत रहें।