Tp न्यूज़। पुलिस ने हत्या कर प्रयास में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाबू भाटी गिरफ्तार गिरफ्त में। नयाशहर थाना पुलिस ने क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद नगर निवासी एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को पुखराज भाटी उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है। एसआई श्रीमती पिंकी गंगवाल ने बताया कि एमपी कॉलोनी निवासी गौरीशंकर माली ने 28 जुलाई को नामजद दर्ज मामले में बताया था कि एक राय होकर आये कुछ आरोपियों ने उसके घर पर हमला किया और फायरिंग कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था।