Tp न्यूज। आज बीकानेर में कोरोना से बचने के लिए वाल पेंटिंग से सन्देश दिया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के द्वारा कोविड-19 के तहत चल रहे विशेष जागरूकता अभियान में कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए गुरूवार को दीवार पैंटिंग चित्र उकेर कर जागरूकता का संदेश दिया गया। पेंटर भूरमल ने गुरूवार को बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाॅलपैटिंग बनाकर, आमजन को पहने मास्क, रखे दूरी, इसे नहीं समझे मजबूरी, बार-बार हाथ धाने, कोरोना से घबराना नहीं है, घर में रहे आदि का संदेश दिया। उन्हांेने जस्सूसर गेट व नत्थूसर गेट क्षेत्र में विभिन्न संदेशों वाली पैंटिंग बनाई।