Thar पोस्ट। कोरोना के रोगियों का मिलना लगातार जारी है। हालांकि जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ाने का निर्णय किया है। आज की दूसरी लिस्ट में 4 कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। ये पॉजिटिव रानीबाजार, करणी नगर, शिवबाड़ी एरिया में मिले हैं। इस प्रकार चालू माह में अब 140 मरीज आ चुके हैं। कोरोना से बचने की लिए मास्क पहने, हाथ ना मिलाएं और साबुन से हाथ धोते रहे, दूरी बनाकर सतर्क रहें।