Tp न्यूज। आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले तैयारियों के लिए गुरूवार को जयपुर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता वीडियो काॅन्फेंस के माध्यम से राज्य के जिला निर्वाचन अधिकारियों से जुडे़।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं और मतदाता सूची के संक्षिप्त पुररीक्षण कार्यक्रम को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों से फीड-बैक लिया और आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।
बीकानेर में संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा,जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी वीसी के माध्यम से जुडे़।
—–डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर अधिकतम फाॅलोविंग करवाने के निर्देश
बीकानेर, 27 अगस्त। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने जिले की 7 विधानसभाक्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों से कहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की सोशल मीडिया पर अधिकाधिक विजिबिलिटी एवं अधिकतम फाॅलोविंग करवाया जाना सुनिश्चित करें।
गौरी ने निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधिनस्थ सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों एवं सुपरवाईजर्स/बूथ लेवल अधिकारियों को इस संदर्भ में दिशा निर्देश देवे। त्रुटियों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करने के आदेश- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता सूचियों से सम्बन्धित विभिन्न कार्य एवं त्रुटियों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। जिन त्रुटियों का निस्तारण निर्वाचक पंजीयन अधिकारी स्तर पर होना है उन्हें तत्काल करें।