Tp न्यूज। कल सांसद सेवा केंद्र के आगे कांग्रेस का प्रदर्शन है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण काल के दौरान भी नेट और जेईई की परीक्षा करवाने के विरोध में 28 अगस्त 2020 को बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सांसद सेवा केंद्र के आगे विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से इन परीक्षाओं को वर्तमान संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्थगित करने की मांग रखी जायेगी। कार्यवाहक प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व कल 28 अगस्त को सुबह 10.30 बजे चलाना नर्सिंग होम जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के पास से सभी कांग्रेसजन एकत्रित होकर पैदल सांसद सेवा केंद्र तक विरोध मार्च करेंगे
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, नगर के कांग्रेसी पार्षद गण, अग्रीम संगठन विभाग और प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहैंगे। सभी कांग्रेसजन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क और सेनेटाइजर साथ लाएंगे और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे।