Tp न्यूज। आज राजकीय डूंगर कॉलेज के व्याख्याता राज्य अभिलेखागार में मौजूद दस्तावेज देख अचंभित रह गए। कॉलेज के
प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक एवम उपाचार्य डॉ. शिशिर शर्मा के नेतृत्व में डुंगर महाविद्यालय के लगभग 50 संकाय सदस्यों के एक दल ने आज बीकानेर के राजस्थान राज्य अभिलेखागार का भ्रमण किया।
निदेशक डॉ. महेंद्र खड़गावत ने सभी का स्वागत किया तथा स्वयं साथ चलकर नव निर्मित म्यूजियम का बारीकी से रूबरू करवाया।
बीकानेर जोधपुर जयपुर तथा मुग़ल काल के अति महत्वपूर्ण दस्तावेजात के बारे में विस्तार से अवलोकन करवाया।इस अवसर पर प्राचार्य का साफा पहनाकर भावभीना अभिनंदन किया गया।
संकाय सदस्यों ने निदेशक डॉ. महेंद्र खड़गावत के एवम प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक के प्रति आभार प्रकट किया
श्री सुखाराम जी ने प्राचीन दस्तावेजात को पढ़ने की कला सिखाई।
डॉ. मोहम्मद हुसैन ने मुग़ल काल के दस्तावेजों का हिंदी अनुवाद कर सभी साथियों को आश्चर्यचकित किया।