Tp न्यूज़, बीकानेर। जमनादास कल्ला की स्वांग मैरी रम्मत 25 मार्च की रात व 26 मार्च की सुबह किकाणी व्यासो के चौक मे होगी । रम्मत के युवा कलाकार दिनेश ओझा ने बताया कि रम्मत के उस्ताद पं कपिल देव ओझा व रम्मत के वरिष्ठ कलाकार एड मदन गोपाल व्यास के नेतृत्व मे बसंत पंचमी से चल रहा रियाज पूरा हो गया है जिसका बड़ा गावना 23 मार्च को चौथाणी ओझा चौक मे हुआ । 25 मार्च की रात को होने वाली रम्मत की शुरुआत माँ लटियाल के पदार्पण से होगी , फिर 26 की सुबह रम्मत कवि जम्मू उस्ताद द्वारा रचित ख्याल चौमासा का कलाकारो द्वारा मंचन किया जायेगा और राधा कृष्ण को होली खेलायी जायेगी । रम्मत के कलाकार श्यामसुन्दर ओझा, रामकिशन व्यास,शत्रुघ्न ओझा,सूर्यप्रकाश ओझा,,मुकेश कल्ला,प्रेमनारायण चूरा, परमेश्वर व्यास,जुगल,शंकर,रवि,शानू, राहुल,राजा,विनोद,भानू,मयूर नगाड़ावादक जगदीश उर्फ बन्टी व कान्हाअपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।