ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 88 कोरोना के कारण इन राज्यों में स्कूल बंद! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना ने कई राज्यों में फिर से हालत पस्त कर दी है। अब इन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे। अकेले महाराष्‍ट्र में तो कई शहरों में स्‍कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। मध्‍य प्रदेश में इंदौर-भोपाल में रात के कर्फ्यू पर विचार चल रहा है। इंदौर और भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फ‍िलहाल स्कूल बंद रहेंगे। यहां स्‍कूल खोलने को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा। कई राज्‍यों ने अपने यहां स्‍कूल खोलने के फैसले को वापस लेकर स्‍कूल बंद कर दिए हैं। ऑनलाइन क्‍लासेस चल रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के चलते स्‍कूल खोले जा रहे थे, मगर कोरोना के बढ़ते मामलों के के कारण फिर स्‍कूलों में बंद किए जा रहे हैं। देशभर में बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल- मई में ही शुरू होनी हैं, जो ऑफलाइन आयोजित होंगी। बढ़ते संक्रमण के कारण सभी राज्‍य बोर्ड के लिए परीक्षाएं कराना बड़ी चुनौती है। महामारी के कारण देश भर के स्कूल पिछले साल मार्च से बंद थे। छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों पर जाना पड़ा। प्रोटोकॉल जैसे तापमान की स्कैनिंग, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना भी छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल परिसरों में सुनिश्चित किया जाएगा। देश में सभी स्कूल, कॉलेजों को 24 मार्च 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद बंद कर दिया था। हालांकि, स्कूलों और कॉलेजों को कोरोनोवायरस मामलों में गिरावट के साथ अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन अब कोरोना फैलाव के चलते मध्य प्रदेश, गुजरात सहित अन्य राज्यों में मार्च 2021 तक स्कूलों को बंद किया जा रहा है।


Share This News