ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 68 पाकिस्तानी गुब्बारे से उड़ी पुलिस की नींद Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Tp न्यूज़। राजस्थान में श्रीगंगानगर के घड़साना गांव में पाकिस्तानी गुब्बारा देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। पाकिस्तानी गुब्बारा हीरानगर के सोत्रा चक गांव में मिला। पाकिस्तानी गुब्बारे को देखते हुए गांवों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। इस पाकिस्तानी गुब्बारे की सूचना पाते ही तुरंत पुलिस की टीम घड़साना गांव में पहुंची और गुब्बारे को नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया। घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।घटना बुधवार के शाम की है, जब हीरानगर के सोत्रा चक गांव के लोग आराम से अपने घरों के बाहर बैठे हुए थे तभी उन्हें आसाम में एक पाकिस्तानी गुब्बारा दिखाई दिया। गुब्बारा हवाई जहाज के आकार में था इस गुब्बारे पर हिंदी और ऊर्दू में PIA लिखा था जिसका मतलब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस होता है. पीआईए के साथ ही बैलून में पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है.
पाकिस्तानी झंडे से हुई पहचान
पाकिस्तानी झंडा देखकर ही लोग सकते में आ गए और गांव में लोगों के बीच हड़कंप मच गया. निवासियों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस विभाग को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गुब्बारे को नीचे उतारा और उसे कब्जे में लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह गुब्बारा हो सकता है कि हवा के चलने की दिशा के कारण भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया हो। गुब्बारे में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध। गौरतलब है कि बॉर्डर जिलों में पाकिस्तान से इस तरह के गुब्बारे आते रहते है।


Share This News