ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 57 हवाई जहाज में हंगामा! लात घूसे और थप्पड़ मुक्का ? दांत तोड़ा Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय, पर्यटन
Share This News

Tp न्यूज़। हवाई जहाज़ में हंगामा! चीन (China) में उड़ान के दौरान विमान में एक फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attended) और पायलट (Pilot) के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई में फ्लाइट अटेंडेंट का हाथ और पायलट का एक दांत टूट गया। इस झगड़े का वीडियो चीन के सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस विवाद की जानकारी जब विमान की कंपनी को मिली तो उसने फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट को सस्पेंड (Suspend) कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए।चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मामला 20 फरवरी का है. नान्चॉन्ग से शियान को जा रही डोंघई एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या DZ6297 में लैंडिंग से 50 मिनट पहले फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट भिड़ गए और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच टॉयलेट के इस्तेमाल को लेकर झगड़ा हुआ।

टॉयलेट को लेकर हुआ झगड़ा

उड़ान के दौरान विमान का पायलट टॉयलेट इस्तेमाल कर रहा था कि तभी फर्स्ट क्लास केबिन में बैठे एक यात्री ने भी टॉयलेट जाने के लिए कहा। पायलट ने यात्री को इंतजार करने के लिए कहा लेकिन उस पर पायलट की बातों का कोई असर नहीं हुआ। टॉयलेट से बाहर आने पर यात्री उसे बाहर ही मिला। नाराज पायलेट ने फर्स्ट क्लास केबिन के फ्लाइट अटेंडेंट को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। पायलट ने उस पर लापरवाही और फ्लाइट की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया। फ्लाइट अटेंडेंट ने उसका विरोध किया और दोनों में बहस होने लगी। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट का हाथ और पायलट का दांत टूट गया।

शियान पहुंचने के बाद फ्लाइट अटेंडेंट को उसी विमान से वापस आने की अनुमति नहीं दी गई. चीन की सोशल मीडिया पर इस झगड़े का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. डोंघई एयरलाइंस ने एक बयान में इसकी पुष्टी की है।


Share This News