Tp न्यूज़। कोरोना अब फिर से हालात पस्त कर देगा। भारत में कोरोना के मामले फिर से तेज़ी से बढ़ रहे हैं। अनेक राज्यों में नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटो में 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 18 हज़ार 599 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस संक्रमण से 24 घंटों में 97 लोगों की मौत हुई है। भारत मे ऐक्टिव केस यानी वो लोग जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या भी बढ़ी है. भारत में 1 लाख 88 हज़ार 747 एक्टिव केस हैं। कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी कुछ राज्यों में ही देखी जा रही है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11 हजार 141 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 2,100 जबकि पंजाब में 1,043 नए मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 86.25% सिर्फ 6 राज्यों में हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु. महाराष्ट्र में 11 हज़ार 141 , केरल में 2,100 , पंजाब में 1,043 , कर्नाटक में 622 , गुजरात में 575 और तमिलनाडु में 567 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना से आप सावधान रहे।