ताजा खबरे
Headlines न्यूज: खास खबरों पर नज़रमुंबई आतंकी हमलों के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को बीती रात कोर्ट में पेश कियासुष्मिता सेन की एक्स भाभी बेच रही है ऑनलाइन कपड़े? बीकानेर की है चारुलू और तापघात के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देशतीन घंटे बिजली बन्द रहेगीफाइल-फाइल खेलना बंद करें अधिकारी, एक साथ बैठकर तत्काल निस्तारण करें’ : ऊर्जा मंत्रीमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर ने मनाया गणगौर पर्वबीकानेर: गंगा थियेटर के नाम है यह रिकॉर्ड, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई का आग्रहरेलवे ट्रेक पर युवक की मौतगंगाशहर : डॉ. हैनिमैन का जन्मदिवस समारोह मनाया
IMG 20210303 WA0221 पीबीएम में चार व्हीलचेयर भेंट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। सामाजिक सरोकार में अग्रणी रोटरी क्लब की ओर से विगत दिनों में अनेक कल्याण कार्य किये। इस दौरान बीकानेर पधारे प्रान्तपाल रोटे हरीश गौड़ ने जेएनवीसी थाने में नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन,पीबीएम में चार व्हीलचेयर भेंट करने के साथ साथ पीबीएम में ही कोविड वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये एक सेल्फी स्टेण्ड भी भेंट किया। इस दौरान सीओ सदर पवन भदौरिया,राजेश चूरा,अध्यक्ष विनोद दम्माणी,सचिव सुनील सारड़ा,कोषाध्यक्ष मुकेश कुलरिया,मनीष तापडिय़ा,किशन मून्दड़ा,अनिल माहेश्वरी,सुनील गुप्ता सहित रोटरी से जुड़े अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बाद में क्लब परिसर में एक असेम्बली आयोजित की गई। इस मौके पर गौड़ ने कोविड काल में क्लब की ओर से किये गये कार्यों की प्रशंसा की। गौड़ ने कहा कि रोटरी के कार्य को बोलने की जरूरत नहीं पड़ता, बल्कि रोटरी के कार्य नजर आते है। रोटरी का गठन ही समाज के जरूरतमंदो की सेवा के लिए हुआ। कई परियोजना चलाकर रोटरी पूरे देश में स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। बाद में शशि मोहन मून्दड़ा,अरूण प्रकाश गुप्ता ने गौड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान चार नये पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गयी।

IMG 20210303 WA0222 पीबीएम में चार व्हीलचेयर भेंट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News