ताजा खबरे
बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक लीHeadlines न्यूज़, खास खबरों पर नज़रगाइडलाइन जारी, मसाज सेंटर आवासीय भवनों में नहीं चलेंगे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 126 कोरोना का ख़ौफ़, स्क्रीनिंग शुरू Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना का ख़ौफ़ फिर से सताने लगा है। जोधपुर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके लिए सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने आदेश निकाले। स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी नर्सिंग कर्मचारियों को सौंपी गई है। जो यात्रियों के आगमन के शैड्यूल के अनुसार स्क्रीनिंग करते नजर आ रहे है। महाराष्ट्र व केरल में बने हालातों के बाद राजस्थान के कुछ जिलों में खौफ का माहौल है। इस बीच कोरोना आंकड़ा जोधपुर में स्थिर है। यहाँ शनिवार को 14 नए संक्रमित बताए गए और 7 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज दिया गया। साथ ही शून्य मौत दर्ज की गई है ऐहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने यातायात स्टेशनों पर रविवार से यात्रियों के स्क्रीनिंग कराने के आदेश निकाल दिए हैं। जोधपुर में अब तक अब तक 61264 रोगी संक्रमित और 922 की मौत हो चुकी है। इस माह में 355 रोगी संक्रमित हुए हैं और 4 की मौत हुई है। प्रतापनगर जोन में-3, महामंदिर, रेजिडेंसी व बीजेएस जोन में 1-1, शास्त्रीनगर, मसूरिया व मधुबन जोन में 2-2 संक्रमित मिले हैं। देहात में बनाड़ (मंडोर ) व शेरगढ़ में 1-1 संक्रमित सामने आए। बीकानेर में शनिवार और रविवार की रिपोर्ट में पॉजिटिव नहीं मिले, लेकिन बीकानेर में केवल दो दिनों में 16 पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।


Share This News