Tp news बीकानेर। राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और स्वजातीय गतिशीलता आधारित ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन जोन-1 बी के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित की अनुशंसा, राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक के अनुमोदन और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सीए सुनील शर्मा की स्वीकृति से प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत द्वारा प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार किया गया है। जिसमें 02 उपाध्यक्ष, 05 सचिव तथा कार्यकारिणी में 16 सदस्यों को शामिल किया है, जबकि पांच उपाध्यक्ष, एक महामंत्री संगठन, दो महामंत्री व एक कोषाध्यक्ष के नाम की पहले ही घोषणा की जा चुकी हैं।
विफा जोन-1 बी के प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि बीकानेर शहर, बीकानेर देहात, नागौर शहर, नागौर देहात, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरु और झुन्झुनू जिलों को शामिल कर नवगठित किए गए इस जोन में सभी जिलों को प्रतिनिधित्व दिया गया हैं। घोषित कार्यकारिणी में डाॅ. मीना आसोपा बीकानेर एवं विनोद कौशिक श्रीगंगानगर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं, जबकि सरपंच सीताराम शर्मा झुन्झुनू, डाॅ आर पी पारीक पिलानी झुन्झुनू, वासुदेव शर्मा चुरु, पवन सारस्वत दीपसर चुरु, मनोज जोशी गंगाशहर को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है।
16 कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नेकीराम शर्मा भादरा हनुमानगढ़, रमेश पंचारिया हनुमानगढ़, श्योप्रकाश सारस्वत थालड़का हनुमानगढ़, धर्मवीर पुजारी सालासर चुरु, सोमेश शर्मा चुरु, सुरेन्द्र जोशी चुरु, ललित पाराशर नागौर, विजय सारस्वत नागौर, कालुराम उपाध्याय लाडवा मेड़ता, विनीत शर्मा श्रीगंगानगर, लक्ष्मीनारायण पंचारिया नोखा बीकानेर, डाॅ देवेन्द्र भारद्वाज बीकानेर, नंदलाल सारस्वा खारड़ा बीकानेर, कैलाश पारीक नोखा बीकानेर, काशीराम शर्मा खाजुवाला बीकानेर देहात तथा भैरुं रतन शर्मा बीकानेर को शामिल किया गया हैं। नवमनोनीत पदाधिकारियों को राष्ट्रीय संयोजक सुशील औझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सीए सुनील शर्मा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य तोलाराम तावणियां श्रीडुंगरगढ, जोन 1 बी युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा, प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मंजू शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सारस्वत तथा प्रदेश महामंत्री संगठन आशा पारीक द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें दी गई।
अग्रवाल को बनाया एमएसएमई का बीकानेर अध्यक्ष
बीकानेर। एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडिया और दुबई के राष्ट्रीय निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बीकानेर संभाग में एमएसएमई का कार्य देखने के लिए युवा व्यवसायी हनुमान अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। अग्रवाल इस पद पर 31 मार्च 2025 तक रहेंगे। इस दौरान बीकानेर के लघु,सूक्ष्म,मध्यम उद्योग लगाने के इच्छुक बेरोजगारों को परामर्श व सहयोग प्रदान करेंगे । अग्रवाल के मनोनयन पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, भाजपा कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, व्यवसायी वेद अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल,रमेश पुरोहित,सीएस आनंद चूरा,पिनाकी शर्मा, सीए योगी बागड़ी आदि ने प्रसन्नता जाहिर की ।
शोध करने वाले व्यक्तित्व हमेशा इतिहास बनाने की और अग्रसर होते है-कामिनी भोजक मैया
कल्याण फाउडेशन ऑफ इंडिया ने किया अभिलाषा शर्मा का सम्मान
कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा जेआरएफ के लिए चयनित बालिका सुश्री अभिलाषा शर्मा का शाल माला श्रीफल देकर स्वागत अभिनदंन किया गया अभिनंदन करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक "मैया" ने कहा कि शोध करने वाले व्यक्तित्व हमेशा इतिहास रचते है या यूं कहें कि शोध करते वक़्त वे इतिहास बनाने की और अग्रसर हो जाते है सचिव आर के शर्मा ने कहा कि बालिका अभिलाषा का चयन होना समाज के लिए गौरव की बात है ऐसी प्रतिभाएं हमेशा देश और समाज की सकारात्मक दिशा तय करते है वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक और पुरषोत्तम सेवक ने कहा कि अभिलाषा अपने इस अवसर को देश की सेवा में लगाएगी ऐसी मंगलकामना है इस अवसर पर प्रवक्ता नितिन वत्सस आशा शर्मा, ममता शर्मा, गिरधर पंडित शर्मा, अश्वनी शर्मा, खुश भोजक निशा और स्वेता उपस्थित थे प्रेषक नितिन वत्सस