Tp news बीकानेर। अपना घर आश्रम में पहुंचे स्वामी शिवसत्य नाथ जी महाराज। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम रानीबाजार जो कि दीनहीन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस, आश्रयहीन, परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं पीड़ित मानव मात्र की सेवा के लिए संचालित है | अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि अपना घर आश्रम में आज श्री नवलेश्वर मठ-श्री विवेकनाथजी की बगीची के मठाधीश्वर श्री शिवसत्य नाथ जी महाराज एवं गोविन्दनाथ जी महाराज ने आश्रम में आवासरत प्रभु आवासियों को अपने हाथों से फल वितरित किये तथा अस्वस्थ प्रभु आवासियों की कुशलक्षेम जानी तथा जीवन के मुस्किल पडाव में परमात्मा को याद करना तथा उनकी भक्ति करने का मार्ग दिखाया |
इस ख़ास मौके पर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, हरिकिशन गहलोत, बाबूलाल सैनी, शिवकिशन गहलोत, राजकुमार गहलोत, मनमोहन गहलोत, प्रेम सेवग, राजू शर्मा, झंवर लाल सुथार, मोनू गहलोत व सेवादार आदि मौजूद रहें।
पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ाना गरीब व आम यात्रियों के साथ अन्याय -आरिफ
राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के किराए मे बढ़ोतरी किए जाने की कड़ी निंदा की हैं।
आरिफ ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को आम आदमी की तकलीफों से कोई सरोकार नही हैं। आरिफ ने कहा कि सत्ता के नशे मे चूर मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद पैसेंजर ट्रेनों के किराए मे बढ़ोतरी कर देश के गरीब व आम यात्रियों के साथ अन्याय किया हैं।
आरिफ ने कहा कि रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के किराए मे दो से तीन गुना तक वृद्धि की हैं जो कि इन ट्रेनो में सफर करने वाले गरीब व आम यात्रियों के लिए कड़ा निर्णय हैं। इन ट्रेनों मे रोजाना लाखो की तादाद मे दैनिक मज़दूरी करने वाले, नौकरी पेशा, छोटे काम-धंधे वाले सफर करते है, एक शहर या गांव, कस्बे से दूसरे मे जाकर जीवनयापन करते है.उन पर ये आर्थिक बोझ बड़ी विपत्ति के समान है।
नगर के उदीयमान रचनाकारों का काव्य-पाठ 27 को
बीकानेर। नागरी भण्डार ट्रस्ट द्वारा नई साहित्यिक पहल के तहत 27 फरवरी, 2021, शनिवार को सायं 5 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में काव्य-पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर के उदीयमान हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के कवि-शायर अपनी काव्य प्रस्तुतियां देंगे। ट्रस्ट की ओर से किए गए इस नवाचार की पहली कड़ी में होने वाले काव्य-पाठ में कमल रंगा, मधु आचार्य 'आशावादीÓ एवं बुनियाद हुसैन जहीन का आतिथ्य रहेगा। कार्यक्रम का संचालन हरीश बी. शर्मा करेंगे। ट्रस्ट के सचिव डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा उदीयमान रचनाकारों को मंच देने के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य से प्रतिमाह एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा। सचिव