Tp न्यूज। रथखाना कॉलोनी में आरटीओ ऑफिस फिर से शुरू करवाने की मांग इंटक नेता हेमंत किराडू ने दोहराई है। किराडू ने आज बताया कि बाई बेटियों को गंगानगर रोड पर लाइसेंस के लिए अकेले जाना पड़ता है कभी भी हादसा हो सकता है। बीकानेर में आरटीओ के इंस्पेक्टर लोडिंग गाड़ी ऑटो रिक्शा का चालान मनमाने तरीके से काट रहे हैं जबकि सभी फिटनेस PUC ऑनलाइन रजिट्रेशन में अंकित है।भारतीय ट्रासपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन इंटक के हेमंत किराड़ू ने बताया कि इंस्पेक्टर अपनी वर्दी का रोब दिखाते है। इस संबंध में संघटन के हेमन्त किराड़ू ने राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिवटर के माध्यम से एवं पत्र लिख कर उच्च अधिकारी से जांच कराने मांग की है। बीकानेर में आरटीओ कार्यालय मनमाने तरीके से ट्रासपोर्ट वर्कर्स को परेशान कर रहे हैं। राज्य व केंद्र सरकार ने फिटनेस आदि पर छूट दे रखी है, फिर भी बीकानेर में इंस्पेक्टर राज चल रहा है। इस पर मंत्री को लिखा कि इंस्पेक्टर राज बंद हो वरना इटक इंस्पेक्टर राज के खिलाफ आंदोलन करेगा। किराडू ने रथखाना कॉलोनी में आरटीओ ऑफिस फिर से शुरू करने की मांग की है।