ताजा खबरे
IMG 20210215 WA0206 आज कोरोना की आई यह रिपोर्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

डॉ परमेंद्र सिरोही, डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ सुरेंद्र वर्मा व डॉ एस एन हर्ष सहित स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

Tp न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में आज स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रिपोर्ट जारी की। इसमे कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। कॉविड 19 वैक्सीन की दूसरी डोज की शुरुआत के साथ वैक्सीनेशन अभियान अपने अगले पायदान पर पहुंच गया है। सोमवार को वे स्वास्थ्यकर्मी जिन्हें 16 जनवरी को पहली डोज मिली थी उन्होंने अपनी दूसरी डोज लगवा कर टीकाकरण पूर्ण करवा लिया। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक व डायबिटिक सेंटर पर आयोजित सत्रों के दौरान पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही, मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र वर्मा, डॉ दिनेश सोढ़ी, डॉ आर.पी.गुप्ता व आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एस एन हर्ष सहित जाने-माने चिकित्सकों ने दूसरी डोज लेकर अपना टीकाकरण पूर्ण करवा लिया। उन्होंने विशेष रूप से बनाए गए सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अभियान में उत्साह भर दिया। इसी प्रकार एसडीएम जिला अस्पताल में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने अपनी दूसरी डोज लेकर पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि सांगलपुरा स्थित कृषि भवन में कृषि विभाग के 169 जबकि यूपीएचसी न 7 में समाज कल्याण विभाग के 57 फ्रंटलाइनर को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। कुल मिलाकर सोमवार को 367 के लक्ष्य के विरुद्ध 355 को कोविशील्ड लगाई गई जिसमें 37 वायल काम आई। नियमानुसार पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती है। इसके 14 दिन में कोरोना के विरुद्ध प्रभावी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनती है। अच्छी बात यह भी रही कि एक भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के एईएफआई लक्षण यानी कि साइड इफेक्ट नहीं आए। शेष रहे स्वास्थ्य कर्मियों तथा 18 जनवरी को पहली डोज लेने वालों के लिए मंगलवार को पीबीएम अस्पताल व एसडीएम जिला अस्पताल में विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ शेष रहे फ्रंटलाइनर व स्वास्थ्य कर्मियों के पहली डोज की व्यवस्था भी यहां अलग सत्रों पर रहेगी। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शेष रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नगर पालिका, नगर निगम, पुलिस, होमगार्ड, बीएसएफ, सीआईएसएफ, राजस्व विभाग व पंचायती राज विभाग के शेष रहे लाभार्थियों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला, छतरगढ़, पुगल व बज्जू पर भी मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज देने के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को प्राथमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों व अन्य फ्रण्टलाइनर्स को पहली डोज दी जाएगी।

बसंत पंचमी पर विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की अनूठी पहल – सिलाई केंद्र का उद्घाटन, प्रशिक्षण शिविर की घोषणा

TP न्यूज़, बीकानेर – विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा बसंत महोत्सव का कार्यक्रम आचार्य धरणीधर रंगमंच में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसन्त महोत्सव के दौरान प्रज्ञा सम्मान सहित रंगारंग संस्कारित कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई।

विफा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने बताया कि प्रदेश महामंत्री श्रीमती आशा पारीक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम बसंत उत्सव में केंद्रीय सचिव दीपक पारीक ,महापौर श्रीमती सुशीला कंवर मुख्य अतिथि थी। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा हनुमानगढ़ व प्रदेश पुरुष प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भंवर जी पुरोहित नोखा के कैलाश जी पारीक का सम्मान किया गया वार्ड संख्या दो की पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य नोखा की जिलाध्यक्ष सीमा मिश्रा आदि का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संस्था की गतिविधियों के बारे में बताते हुए प्रदेश महामंत्री श्रीमती आशा पारीक जी ने बताया की महिला कुटीर के अंतर्गत सिलाई कढ़ाई पापड़ी बड़ी शरबत बनाना व कई प्रकार के कुटीर उद्योग कार्यक्रम का शुभारंभ आज से किया गया जिसमें महिलाओं को अच्छे जानकार प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पारीक अनुराधा आचार्य और अरुणा चुरा गीता ब्यास सरला राजपुरोहित सीमा कश्यप रेनू जोशी अनामिका मधु शर्मा अपनी भूमिका निभाई । जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पारीक ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद प्रेषित किया तथा श्रीमती नीतू आचार्य ने मंच का सफल संचालन किया श्रीमती अनुराधा आचार्य ने बताया कि बसंतोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम में छोटी बच्चियों ने सरस्वती वंदना गणेश वंदना तथा नृत्य करके सबका मन मोह लिया ।

IMG 20210215 WA0175 आज कोरोना की आई यह रिपोर्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News