ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटीबीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल ने किया उद्योग राज्य मंत्री का अभिनंदनरेलवे स्टेशन पर नई सुविधा: कोच गाइडेंस सिस्टम’ से यात्रियों को नहीं होगी परेशानीभाजपा के दलित विरोधी बयान पर काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शनचीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, नॉकरी से निलंबितबीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ने निलंबित, अनुशासनहीनता भारी पड़ीबीकानेर : पुलिस की स्पा सेन्टर, कॉफी-चाय शॉप, कैफे हाउस पर दबिशHeadlines न्यूज़: खास खबरों पर नज़रबीकानेर :बीजेपी के पूर्व विधायक का निधन
IMG 20210212 WA0086 वरिष्ठ व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा होंगे 'राष्ट्रीय व्यंग्य सृजन सम्मान ' से सम्मानित  Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news बीकानेर । राजस्थानी और हिंदी के प्रतिष्ठित व्यंग्यकार  बुलाकी शर्मा को सृजन सेवा संस्थान, श्रीगंगानगर की ओर राष्ट्रीय स्तर का श्री सुरजाराम जालीवाला सृजन सम्मान अर्पित किए जाने का निर्णय लिया गया है । संस्थान के अध्यक्ष अरुण शहैरिया ने बताया कि राजस्थानी व्यंग्य विधा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय अवदान के लिए बुलाकी शर्मा को वर्ष 2020 सृजन सम्मान अर्पित किया जाएगा । जुलाई में श्री गंगानगर में आयोज्य व्यंग्य के राष्ट्रीय सेमिनार में उन्हें पांच हजार एक सौ रुपये की राशि, सम्मान पत्र  भेंट कर उन्हें अभिनन्दित किया जाएगा ।
संस्थान के सचिव युवा व्यंग्यकार डॉ. कृष्ण कुमार आशु ने बताया कि देश के ख्यातनाम व्यंग्यकार डॉ. प्रेम जनमेजय, सुभाष चंदर और डॉ. मंगत बादल इस सम्मान के निर्णायक समिति में थे । उन्होंने बताया कि साहित्य अकादमी, नई दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर, राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी, बीकानेर सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं से पुरस्कृत बुलाकी शर्मा की हिंदी और राजस्थानी में तीस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं, जिनमें  दस व्यंग्य संग्रह शामिल हैं । उनके राजस्थानी व्यंग्य संग्रह ‘ कवि, कविता अर घरआली’ को राजस्थानी का पहला व्यंग्य संग्रह कहलाने का गौरव हासिल है ।


Share This News