Tp न्यूज़। कोरोना वायरस से बीकानेर में फिर खलबली। बीकानेर के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में चल रही भारत और अमेरिका के युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने आई अमेरिकी सेना के एक प्रतिनिधि में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। हालांकि उसे अलग से आइसोलेट किया गया है। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में यह पुष्टि हुई है, हालांकि सेना के प्रवक्ता ने स्पष्ट नहीं किया है।मंगलवार को जारी कोरोना रोगियों की रिपोर्ट में वेस्ट कमांड महाजन से 14 कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। 14 में तेरह नाम तो भारतीय है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। वहीं एक जेवियो ओलिवर्स की रिपोर्ट पॉजीटिव बताई गई है। यह अमेरिकी सैनिक है जो इन दिनों युद्धाभ्यास के लिए भारत आया हुआ है। इस बारे में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उनके पास इस बारे में कोई सूचना नहीं है। अगर कोई पॉजीटिव है तो उसे अलग से रखा जा रहा है। संबंधित विंग के प्रभारी इस बारे में पूरी तरह सजग रहते हैं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे इस अभ्यास से पहले स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रोटोकॉल पूरे किये जाते हैं। फिर भी कोई कोरेाना पॉजीटिव है तो उसे अस्पताल में या अलग जगह आइसोलेट करने की व्यवस्था है। शर्मा ने बताया कि आलिवर्स के बारे में स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं।
240 अमेरिकी जवान है
भारत और अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास में 240 अमेरिकी जवान हिस्सा ले रहे हैं। इसमें तीन यूएस आर्मी की तीन विंग के पुरुष व महिला जवान शामिल है। इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पहले हुई थी और इसके बाद भी भारत आने की अनुमति दी गई थी। साभार