Tp न्यूज़। आज अमेरिकी सैनिक अपने आधुनिक वाहनों के साथ दुश्मनों पर गरजे। आज से थार के रेगिस्तान में भारत और अमेरिकी सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो गया। युद्धाभ्यास में सेना के दो समूह आपस में मिलकर बेहतरीन तालमेल के साथ कम से कम समय में दुश्मन पर हमला बोल उसे चौंकाने वाली रणनीति का अभ्यास होगा। तेजी से हमला बोल दुश्मन की जमीन पर कब्जा जमाने के लिए अलग-अलग तरह की रणनीतियों के तहत युद्धाभ्यास किया जाएगा। इसके साथ ही आतंकी हमलों से निपटने का भी अभ्यास किया जाएगा। इस बारे में
सामरिक विशेषज्ञों का कहना है कि देखने में भले ही यह युद्धाभ्यास छोटा है, लेकिन इसमें किए जाने वाले प्रयोग दोनों देश की सेनाओं के लिए लंबे अरसे तक कारगर साबित होंगे। भारतीय सेना इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप (आईबीजी) पर काम कर रही है। उसमें अलग-अलग सैन्य टुकड़ियां एक समूह में एकत्र होकर कम से कम समय में दुश्मन पर हमला करने की रणनीति पर काम करेंगे। इस युद्धाभ्यास में भी इसी रणनीति का अभ्यास होगा। ऐसे में यह युद्धाभ्यास भारतीय सेना को नया अनुभव प्रदान करेगा।भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व सप्तशक्ति कमान की 11वीं बटालियन व जम्मू और कश्मीर राइफल्स कर रही है। वहीं, अमेरिकी सेना के का प्रतिनिधित्व 2 इन्फैंट्री बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजिमेंट, 1.2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के सैनिक कर रहे है। युद्धाभ्यास के लिए अमेरिकी सेना अपने साथ स्ट्राइकर (बख्तरबंद वाहन) भी लेकर आई है। यह पहला अवसर है जब छोटे स्तर के युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना स्ट्राइकर को काम में लेगी।