चमोली। एक बार फिर उत्तराखंड में भारी तबाही हुई है। उत्तराखंड के चमोली में नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैनी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है, जिससे नुकसान हो गया है। ग्लेशियर टूटने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। कम से कम 300 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। इसमें कई मजदूरों भी शामिल हैं। अनेक मकान पलक झपकते ही बह गए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। एसडीआरएफ भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। प्रशासन ने हरिद्वार तक हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचेंगे। हालांकि पानी का लेवल सामान्य हो रहा है।