


Tp न्यूज़। आचार्य के चौक में वाचनालय के पुनर्निर्माण कार्य में चौक के कई कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। इसी क्रम को पुष्करणा युवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश कुमार आचार्य ने पूरा दिन वाचनालय में मिट्टी का लेवल बराबर करवा कर और पानी सिंचाई कल शुरू किया। आचार्य ने सभी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया तथा रोजाना 1 से 2 घंटे वाचनालय में श्रमदान कर इस कार्य को जल्दी से जल्दी नवनिर्मित वाचनालय में तब्दील करें। मुख्य कार्य सेवक अशोक आचार्य मनोज पुरोहित महेंद्र आचार्य कैलाश पुरोहित महेश भाई आदि ने आचार्य के साथ सहयोग किया।



