


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिले व आसपास के टैलेंट्स के लिए 28-29 मई को ग्रीष्म उत्सव हुनर सीजन-2 आयोजित हो रहा है। इसकी पहली कड़ी 28 मई, बुधवार सुबह 8:30 बजे से जूनागढ़ के पीछे स्थित महिला मंडल स्कूल में आयोजित होगी। रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि 28 मई को हुनर सीजन 2 के तहत नॉन स्टेज प्रतियोगिताएं होंगी। नॉन स्टेज से तात्पर्य ऐसी कला/टैलेंट्स/हुनर से है जो स्टेज पर दिखाना संभव नहीं है। पेंटिंग, स्केचिंग, हैंडीक्राफ्ट, ड्रॉइंग, मेंहदी, रंगोली, फैशन डिजाइनिंग, हेयर स्टाइल जैसे हुनर नॉन स्टेज कैटेगरी में आते हैं। इस कैटेगरी के प्रतिभागियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। नॉन स्टेज कैटेगरी के प्रतियोगियों को प्रतियोगिता स्थल महिला मंडल स्कूल समय से पूर्व पहुंचकर एंट्री करवानी होगा।



राजकुमारी व्यास ने बताया कि 29 मई की शाम 5:45 बजे से रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ भवन में हुनर सीजन 2 की स्टेज कैटेगरी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। स्टेज कैटेगरी से तात्पर्य गायन, वादन, नृत्य, एक्टिंग, मिमिक्री, कविता, शायरी, भाषण, कैटवॉक, वेशभूषा, बहरूपिया आदि स्टेज पर प्रस्तुत की जा सकने वाली कला से है। शशिराज गोयल ने बताया कि स्टेज कैटेगरी में प्रत्येक प्रतिभागी को 2 मिनट का समय दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता चार आयु वर्गों में विभाजित की गई है। प्रत्येक आयु वर्ग में चयनित 10-10 प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कला सम्मान प्रदान किया जाएगा।
पूजा सोनी बताया कि हुनर सीजन 2 की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल गरिमा विजय है। वहीं पीबीएम के सर्जरी विभाग के हैड डॉ मनोहर लाल दवां, खादी ग्रामोद्योग विकास संस्थान झझू, जनरल सर्जन पीबीएम डॉ योगेश साध व डीपीएल इंस्टीट्यूट कार्यक्रम के अर्थ सहयोगी हैं। इसके अतिरिक्त फ्लाइंग स्टेशन, एरियन डिजिटल स्टूडियो(एलिश), अभय डिजिटल, एंकर विनय हर्ष व जिनेंद्र कलेक्शन व्यवस्था सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
हर्षिता शर्मा व अर्पिता जैन ने बताया कि 29 मई को होने वाले कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कल्चरल क्विज विद गरिमा विजय होगा। इसके अतिरिक्त लकी ड्रॉ भी होगा। रोशन बाफना ने बताया कि राजकुमारी व्यास, शशिराज गोयल, पूजा सोनी, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, सुनील शर्मा, मयंक सेठिया, हितेश छाजेड़, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा सहित टीम हुनर के सदस्य कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।

