ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 7 बीती रात पीबीएम अस्पताल में लगी आग Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीती रात पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केन्द्र में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना से अस्पताल प्रशासन और मरीजों के परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार कैंसर विंग में कूलर, पंखे और एसी का अत्यधिक उपयोग हो रहा था। जिससे बिजली के पैनल पर लोड बढ़ गया। परिणामस्वरूप बिजली पैनल में अचानक आग लग गई और पूरा कैंसर सेंटर अंधेरे में डूब गया।

सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सर्जिकल वार्ड, एमसीएच बिल्डिंग, पोस्ट कोविड वार्ड व डी वार्ड सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल बिजली विभाग और अस्पताल प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।


Share This News