


Thar पोस्ट न्यूज। सीज फायर के बाद भी पाक की नापाक हरकतें जारी है। बीती रात सांबा अखनूर में ड्रोन देखे गए वही अब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन को शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुरक्षबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।


सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तगड़ी मुठभेड़ जारी है जिसमें 1 आतंकी को ढ़ेर कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस ऑपरेशन के बारे में सभी अपडेट।
सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर के शोपियां के केल्लर के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई है। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कड़ी कर दी गई है और इलाके में और सुरक्षा बल भेजे गए हैं। माना जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकवादी फंसे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने शोपियां नें आतंकियों के शीर्ष कमांडरों को घेरा हुआ है।

