


Thar पोस्ट। बीकानेर शहर के तेलीवाड़ा निवासी एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर उसे व उसकी मौसेरी बहन को नागौर में अपने दोस्तों के पास भेज दिया। जहां उनके साथ गेस्ट हाउस में छेड़छाड़ की गई। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर तीन आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। दुष्कर्म का मुख्य आरोपी अयूब फिलहाल जेल में बंद है।


यह गंभीर मामला 6 मार्च 2025 को सामने आया था जब दो युवतियों ने सदर थाने में दुष्कर्म व छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अयूब ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे बहला-फुसलाकर नागौर भेजने की योजना बनाई। बीकानेर रेलवे स्टेशन से आरोपी ने पीड़िता और उसकी मौसेरी बहन को ट्रेन में बैठाकर नागौर भेजा। जहां आरोपी के दोस्तों ने दोनों को एक गेस्ट हाउस में ठहराया।
आरोपी अयूब ने खुद एक दिन बाद नागौर पहुंचने का बहाना किया, लेकिन उसकी गैरमौजूदगी में उसके दोस्तों ने दोनों युवतियों के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया। जब पीड़िताओं ने विरोध किया, तो बताया गया कि यह सब अयूब की साजिश थी। इसके बाद दोनों युवतियां नागौर के महिला थाना पहुंचीं, जहां से उन्हें बीकानेर लाया गया।
जांच में सामने आया कि अयूब ने न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि साजिश के तहत युवतियों को अपने दोस्तों के पास भेजा। पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दोनों दोस्तों को सात साल से कम सजा की श्रेणी का आरोपी मानते हुए नोटिस थमाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर चालान कोर्ट में पेश कर दिया है। मामला अब न्यायिक प्रक्रिया में है।

