ताजा खबरे
जालंधर व सांबा में दिखे ड्रॉनखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मंगलवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पणविधायक की प्रेरणा से जिला अस्पताल को डीजी सेट भेंट कियास्कूलों के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश प्रत्याहारितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन की खास बातेंब्लैक आउट नहीं होगा, बाजार भी खुलेंगेबीकानेर में तेज धमाके की आवाज, क्या होता सोनिक बूम ?भारत-पाक तनाव : सीज फायर की क्या है सच्चाई? लाखों जिंदगियां थी दावँ पर!बीकानेर :भाजपा जस्सूसर मंडल कार्यकारणी की घोषणाराजस्थान में इस दिन से बदलेगा मौसम
IMG 20250507 085638 1 भारत-पाक तनाव : सीज फायर की क्या है सच्चाई? लाखों जिंदगियां थी दावँ पर! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक सीज फायर की आवाज अमेरिका तक गूंजी? अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने सीज फायर के पीछे की सच्चाई बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अचानक सीजफायर की गुहार लगाने पर क्यों मजबूर हुआ?  बताया गया कि भारतीय सेना ने रावलपिंडी में सैन्य मुख्यालय के करीब ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस तबाह कर दिया था। यह स्थान पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के जखीरे के काफी करीब है। वहां बड़ा नुकसान भी हुआ है।

ऐसा करके भारतीय सेना ने संदेश दे दिया कि उसके पास न्यूक्लियर कमांड सेंटर को निशाना बनाने की ताकत है। इससे पाकिस्तान घबरा गया क्योंकि इससे पाकिस्तान के परमाणु बम गिराने की क्षमता खत्म हो जाती। नूर खान एयरबेस तबाह होने के बाद पाकिस्तान सीजफायर की गुहार लगाने लगा था

रिपोर्ट में बताया गया कि रावलपिंडी के नजदीक ही चकलाला में नूर खान एयरबेस है। यह पाकिस्तानी वायुसेना की ‘एयर मोबिलिटी कमांड का मुख्यालय है। यहीं से सैन्य अभियानों, लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट और एयरबोर्न रडार सिस्टम को ऑपरेट किया जाता है। यह एयरबेस पाकिस्तान की रणनीतिक सैन्य तंत्र की धड़कन माना जाता है। भारत ने इसी एयरबेस पर 10 मई को ब्रह्मोस से भयानक हमला किया था। चकवाल में मुरीद और शोरकोट में रफीकी एयरबेस को भी भारी नुकसान पहुंचाया। इन हमलों से पाकिस्तान की लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता को बेअसर कर दिया था। इन हमलों ने पाकिस्तान की सेना को अंदर से दहला दिया।

नूरखान एयरबेस पर हमला इस बात की चेतावनी थी कि भारत का अगला निशाना पाकिस्तान का न्यूक्लियर कमांड सेंटर हो सकता है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की परमाणु हमला करने की क्षमता ही खत्म हो जाती। इससे डरे शहबाज शरीफ ने फौरन अमरीका को फोन लगा दिया और सीजफायर की गुहार लगाई। अमरीका दोनों पक्षों के संपर्क में था। इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन किया और भारत सीजफायर के लिए तैयार हो गया।


Share This News