


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में ब्लैक आउट व बाज़ार बन्द के आदेश अभी पूर्व की तरह यथावत है। जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में जारी किए आदेशों की ही नागरिकों को पालना करनी है। प्रशासन ने नए आदेश जारी नही किए है। बीकानेर जिले में आज शाम सात बजे के बाद बाजार बंद हो गया। पुलिस की गाड़ियां भी मार्केट में हिदायत दे रही है। बता दें कि आज भारतीय सेना ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भारत ने पाकिस्तान को 40 घंटे का समय दिया है। इस अवधि में फिर से सीज फायर का उल्लंघन होने पर भारतीय सेना द्वारा फिर से करारा जवाब दिया जाएगा।


