ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 103 केवल 899 रुपये में फ्लाइट की टिकट ! Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

यदि आप कही हवाई यात्रा का प्लान बना रहे है तो यह न्यूज आपके लिए। स्पाइसजेट अभी फ्लाइट टिकट बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। यह कंपनी पिछले कुछ दिनों से ‘बुक बेफिकर सेल’ चला रही थी, जिसकी आखिरी तारीख को अब आगे बढ़ दिया गया है.
आप 899 रुपये में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं। फ्लाइट का सफर आपके लिए सस्ता पड़ सकता है. स्पाइसजेट अभी फ्लाइट टिकट बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. अभी भी यात्री इसका फायदा ले सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी की ओर से सस्ती टिकट के अलाव कैंसिलेशन फीस पर छूट और आगे की फ्लाइट्स के लिए वाउचर भी दिए जा रहे हैं।
स्पाइसजेट का ये ऑफर कुछ दिनों से चला आ रहा है, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस ऑफर के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं और टिकट आपको ट्रेन से भी कम दाम में मिलेगी. ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस ऑफर में क्या क्या सुविधाएं मिल रही हैं और ऑफर के लिए क्या क्या नियम और शर्ते है।
ऑफर में क्या मिल रहा है?
स्पाइसजेट की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, आप 899 रुपये में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही जिस दिन की टिकट बुक कर रहे हैं उस दिन से 21 दिन पहले आप बिना किसी चार्ज के कैंसिल कर सकते हैं और यहां तक कि यात्रा में भी बदलाव कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत टिकट बुक करने पर आपको भविष्य में टिकट बुक करने के लिए 1000 रुपये का कूपन भी दिया जाएगा. साथ ही मील, स्पाइसमैक्स, सीट बुकिंग पर भी आपको छूट दी जा रही है.आपको 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर के बीच यात्रा करनी होगी.
क्या हैं शर्ते?
इस ऑफर का फायदा एक तरह की टिकट बुक करने में ही किया जा सकता है. इस ऑफर के साथ अन्य ऑफर को नहीं जोड़ा जा सकता है. साथ ही यह ऑफर ग्रुप बुकिंग के लिए भी उपलब्ध नहीं है. इस ऑफर का फायदा पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर लोगों को दिया जाएगा. फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी. इसके माध्यम से सिर्फ डॉमेस्टिक यानी भारत में ही टिकट बुक कर सकते हैं.
फ्री वाउचर का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
फ्री वाउचर हर यात्री के आधार पर दिया जाएगा, जिन्होंने सेल में टिकट बुक की है. ये उस ही व्यक्ति के लिए मान्य होगा, जिसने पहले यात्रा की है. यह वाउचर टिकट करने के 48 से 72 घंटे के अंदर आपको ईमेल के जरिए भेज दिया जाएगा. अगर कोई पुरानी टिकट को कैंसिल करता है तो यह वाउचर भी खुद ही इनवैलिड हो जाएगा.


Share This News