ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 16 राजस्थानी अकादमी की पत्रिका ' जागती जोत ' के मधु आचार्य ' आशावादी '  संपादक नियुक्त Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका ‘ जागती जोत ‘ का संपादक वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ को नियुक्त किया गया है।

img 20250404 wa00613522012129578693950 राजस्थानी अकादमी की पत्रिका ' जागती जोत ' के मधु आचार्य ' आशावादी '  संपादक नियुक्त Bikaner Local News Portal साहित्य

उनकी नियुक्ति के आदेश अकादमी अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने जारी किए हैं। अकादमी अध्यक्ष ने आचार्य की नियुक्ति जनवरी 2025 से की है। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि आचार्य आगामी समय में पत्रिका के शेष रहे सभी अंकों का संपादन करेंगे।

आचार्य राजस्थानी, हिंदी की 108 पुस्तकें लिख चुके हैं। वे साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक रह चुके हैं। उन्हें साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार व राजस्थानी अकादमी का सर्वोच्च सूर्यमल मीसण पुरस्कार भी मिल चुका है।

उनकी नियुक्ति से साहित्य जगत में प्रसन्नता की लहर है।विभिन्न लेखकों ने आचार्य की इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई है।


Share This News