ताजा खबरे
बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग, मचा हड़कंपबीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
IMG 20250227 WA0015 कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, जयपुर। राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार ने सौगात दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति दी है। अब राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जो एक जनवरी 2025 से लागू होगा।

केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए और महंगाई राहत में 2 प्रतिशत की वृद्धि के एक सप्ताह बाद उठाया गया है। राज्य के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके अलावा, पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी यह बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडया के जरिए कहा कि, ‘नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।’


Share This News