



Thar पोस्ट न्यूज। एक बार फिर भूकंप से तबाही हुई है। म्यांमार में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा। भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज ढह गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.7 जबकि दूसरे की 7.0 रही। बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे है।




थाईलैंड आपातकालीन एजेंसी का कहना है कि राजधानी बैंकॉक में आए भीषण भूकंप के बाद ढही एक इमारत के मलबे में दो लोग मृत पाए गए हैं और कई अज्ञात लोग अभी भी दबे हुए हैं। बचावकर्मी सोंगवुत वांगपोन ने बताया कि मलबे के ऊंचे ढेर के बाहर बोलते हुए सात अन्य लोग जीवित पाए गए हैं।